Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पचेरी स्कूल बारिश से बना तालाब, पानी निकासी के लिए एसडीएम ने दिए आदेश

टैंकरों से पानी निकालने की व्यवस्था

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] दो दिनों से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हो गया। पचेरी कलां के स्वतंत्रता सेनानी पंडित ताड़केश्वर शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बारिश का पानी इतना भर चुका है कि स्कूल तालाब बन चुका है। सूचना पर उपखंड अधिकारी जयसिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचायत को पानी निकासी के लिए व्यवस्था करने का आदेश दिया। प्रिसिंपल ने बताया कि बच्चे पानी को पार कर क्लास रुम तक पहुंच नहीं सकते थे। इसलिए छूट्‌टी कर दी गई। क्लास रुम की दीवार में भी दरारें आ गयी। पंचायत द्वारा तुरंत ही टैंकरो से पानी को निकालने की व्यवस्था की गई