Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पचलंगी में भैरूजी व मातेश्वरी मेले में दौड़ व गोला फैक प्रतियोगिता कल

बाघोली,  पचलंगी की मातेश्वरी पहाड़ी की श्रंखला में सोमवार को भैरूजी व मातेश्वरी का मेला भरेगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष रवि कुड़ी व उपाध्यक्ष पांचुराम जागिड़ ने बताया कि मेले में सोमवार सुबह मंदिर में महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जावेगा। महिला व पुरूष वर्ग की जूनियर व सीनियर दौड़ उसके बाद गोला फेक प्रतियोगिता होगी। सांय छ: बजे छावसरी के नेकीराम द्वारा डीजे के साथ ऊट- घेाड़ी का नृत्य प्रोग्राम होगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के करबत दिखाये जावेगे। रात्री को जयपुर की लेडिज कलाकारो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जावेगा। मेले की तैयारी में सुमेरसिंह बड़सरा, औमप्रकाश जागिड़, सत्यनारायण पटेल, बजरंगलाल बोहरा, शैलैन्द्र तिवाड़ी, जागीराम गुर्जर, हीरालाल सैनी, उपेन्द्र भरद्वाज आदि लगे हुए है।