Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पहाड़ी पर पार्क का किया शिलान्यास

बाबा स्वरूपनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में

सिंघाना(प्रशांत कुमावत) कस्बे की पहाड़ी(मण्ढी) पर सोमवार को बाबा स्वरूपनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में पार्क का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुर्व प्रधान हरिकिशन यादव , पुर्व उपसरपंच औमप्रकाश गुप्ता रहे । वहीं विशिष्ट अतिथि में विजय पांडे, ढाणा सरपंच प्रतिनिधि विकास सैनी, कैलाश पांड़े रहे। कोषाध्यक्ष सुनिल फिट्कडी ने बताया कि पहाड़ी पर 400 गज में गार्डन बनाया जायेगां। जिसका सोमवार को विधिवत पूजा-पाठ कर शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष तुलसीराम सर्राफ ने की। इस मौके पर पवन चौधरी, हरिराम सर्राफ, रामशरण चौधरी, नरेश सोनी, हरिमोहन मीणा, भंवरलाल टेलर, सुमेर कुमावत, राजकुमार, रवि मीणा, भवानी नायक, सत्यनारायण समेत सिंघानावासी उपस्थित रहे।