Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पैर फिसलकर गिरने से बालक की मौत

चिड़ावा में झुंझुनूं रोड पर

चिड़ावा [रमेश रामावत ] चिड़ावा में झुंझुनूं रोड पर नेहरू बाल मंदिर स्कूल के पास गली में पानी भरने आए बालक की फिसलकर गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के देवरिया जिले के डेहरी गांव निवासी जितेंद्र सिंह का परिवार नेहरु बाल मंदिर स्कूल के पास शिव मंदिर परिसर में रहता है। यहां मंदिर के बाबा के कहने पर जितेंद्र का 14 वर्षीय पुत्र आशीष ठंडा पानी लेने फ्रीजर पर गया। यहां पानी भरकर वापस चलते वक्त नीचे नाली में पैर फंसकर वह बालक फिसलकर गिर गया। इसके बाद बालक को अंदरूनी चोट लगने से वह बेहोश हो गया। लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद लोगों ने एक मिष्ठान भंडार पर काम करने वाले बच्चे के पिता जितेंद्र को सूचना दी। पुलिस भी अस्पताल पहुंची। जितेंद्र की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। एएसआई रोहिताश सिंह ने मौके पर मामले की जानकारी ली और पंचनामा रिपोर्ट तैयार की। बच्चे के पिता जितेंद्र ने इस संदर्भ में मर्ग दर्ज कराई है। जितेंद्र के आशीष के अलावा 2 बेटे और एक बेटी हैं । 4 भाई बहनों में आशीष सबसे छोटा था।