Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

पांच दिन पहले रास्ते में पत्थर डालकर पंच ने कर दिया बंद, ग्रामीण परेशान

बाघोली,  जोधपुरा से बाघोली जाने वाले कटानशुदा वर्षेा पुराने रास्ता पर ढ़ाणी देगाला के पास लगभग पांच महिने पहले प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण पर फि र पंच रामेश्वरलाल ने पांच दिन पहले पत्थर डालकर रास्ता बंद कर दिया। जिससे ढ़ाणी में जाने वाले लोग परेशान होने से ढ़ाणी के लोगो में आक्रोश बना हुआ है। इस बारे ग्रामीण सावरमल मिस्त्री, फुलचन्द हलवाई, नाथूराम, गिरधारी लाल आदि ने रास्ता खुलवाने व दुबारा सीमा ज्ञान के लिए सरपंच व पटवारी को भी अवगत करवा दिया लेकिन आश्वासन सिवाय कुछ नही मिला। रास्ते में पत्थर डालने से आवागमन बाधित हो रहा है। यह रास्ता कटानशुदा कही 18  तो कही 20 फूट चोड़ा है इस रास्ते को पिछले दिनो ढ़ाणी के लोगो द्वारा सकड़ा करने पर प्रशासन जाब्तामय मोके पर आकर पक्के व कच्चे मकान , दिवार आदि को हटा दिया था। कटान के हिसाब से रास्ते को भी पुरा निकालकर चौड़ा कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि पंच ने रास्ते को तो बंद करवा दिया लेकिन पांच महिने से पड़ा मकानों का मलबा आज तक भी रास्ते से नही हटाया फिर रास्ते में पत्थर डालकर दुबारा अतिक्रमण कर लिया । ग्रामीणों ने प्रशासन से बंद रास्ते को खुलवाने व रास्ते की दोनो तरफ से सीमा ज्ञान कराने की मांग की है।