Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पंचायत बैठक में कटानशुदा रास्तों की सीमा ज्ञान करवाने के लिए खातेदारों को भेजे नोटिस

बाघोली, नौरंगपुरा में गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में पंचायत की बैठक सरपंच ताराचन्द भावरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुनारी व नौरंगपुरा राजस्व गांव के पंचों ने हिस्सा लिया । बैठक में नौरंगपुरा में नरेगा के तहत तीन रास्तो पर कार्य चलाने के लिए सीमा ज्ञान करवाने के लिए रास्ते के सहारे खातेदारो को नोटिस भेजा गया। सीमा ज्ञान के तीनो रास्ते कटानशुदा है जिसको दोनो तरफ से कई जगह सकड़ा कर रखा है। बैठक में पंचो ने अपने अपने वार्डो की समस्या बताई । इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुधीर कुमार, उप सरपंच मालाराम, एएनएम शुकुन्तला , पंच मनोज कुमार बगडिय़ा, सवीता देवी, धापली, जीवणी देवी, जलदाय विभाग के कर्मचारी रामकुमार गुर्जर आदि थे।