झुंझुनूं, खेतड़ी पंचायत समिति 19 नवंबर 2025 (मंगलवार) को अपनी साधारण सभा की बैठक आयोजित करेगी। यह बैठक पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे पंचायत समिति सभागार में होगी।
प्रमुख मुद्दों पर चर्चा
विकास अधिकारी महेंद्र सैनी ने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ-साथ पानी, बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन जैसे जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
पंचायत विकास पर फोकस
उन्होंने कहा कि पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही ग्रामीण स्तर पर सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श होगा।
अधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य
बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्यों, विभागीय अधिकारियों और संबंधित कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।