पचलंगी की मातेश्वरी स्कूल के राज्य स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में चार छात्रो का चयन

पचलंगी की मातेश्वरी स्कूल के राज्य -स्तर पर कबड्डी में चयन होने पर खुशी मनाते ग्रामीण व खिलाड़ी ।
पचलंगी की मातेश्वरी स्कूल के राज्य -स्तर पर कबड्डी में चयन होने पर खुशी मनाते ग्रामीण व खिलाड़ी ।

बाघोली, अलवर के शाहंजापुर के खेल मैदान में चल रही राज्य स्तर 2018 की 17 वर्षीय नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में खेल रहे पचलंगी की मातेश्वरी उमावि के चार छात्रो का चयन किया गया है। स्कूल संचालक ख्याली राम कुड़ी ने बताया कि नेशनल राज्य स्तर की 17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्कूल के सात छात्रो में से फारूक खान , विजेन्द्र बंजारा, पुष्कर सैनी, आकाश कलावत आदि का चयन हुआ है। चयन होने पर ग्रामीणों व खिलाडिय़ों ने मिठाईया बांटकर खुशिया मनाई।