Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पचलंगी में भैरूजी व मातेश्वरी के मेले को लेकर तैयारिया जोरो पर मेला 1 को

 पचलंगी की अरावली श्रखंला पर बसे मातेश्वरी व भैरूजी मंदिर में मंगलवार को मेला भरेगा । मेला केमेटी के अध्यक्ष रवि कुड़ी व उपाध्यक्ष पांचुराम जागिड़ ने बताया कि दो दिवसीय मेले में सोमवार रात्री को स्थानिय कलाकारों द्वारा मंदिर में जागरण होगा। मंगलवार को भैरूजी महाराज का ऐतिहासिक मेला सांयकाल भारतीय कोमी एकता में सम्मेलन, सुबह सात बजे महिला व पुरूषो की दौड़,गोला फैक प्रतियोगिता होगी। रात्रि को जयपुर की लेडिज एन्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगांग कार्यक्रम पेश किया जावेगा। मेले की तैयारियों को लेकर कार्यक्रताओं ने अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारी सौप दी है। मेले में भंडारे की व्यवस्था कोलकता निवासी विनोद चौधरी , शिव शक्ती चैंम्बर्स जयपुर के कैलास पटेल, जयपुर के शिवपाल कुड़ी, सिमारला के रामजीलाल रूथला आदि का विशेष सहयोग रहेगा। मेले की तैयारी में सचिव सुमेरसिंह बड़सरा, सत्यनारायण पटेल, बजरंगलाल बोहरा, औमप्रकाश जागिड़, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, हीरालाल सैनी, ज्ञानचन्द बड़सरा, जागीराम गुर्जर आदि लगे हुए है।