Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पचलंगी में विजेता टीम को डा.विकास गिल ने 11000 रू का नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

पचलंगी में विजेता टीम को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार प्रदान करते डा.विकास गिल
पचलंगी में विजेता टीम को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार प्रदान करते डा.विकास गिल

बाघोली, पचलंगी में चल रही पीसीसी क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरूवार सांय को हुआ। आयोजक बजरंग लाल मीणा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि डा. विकास गिल थे। अध्यक्षता युवा नेता रवि कुड़ी ने की। विशिष्ठ अतिथि पंच अशोकदास स्वामी थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए गिल ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलकर हौसला बढऩा चाहिए । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पचलंगी व नयाबास के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें पचलंगी की टीम विजय रही। मुख्य अतिथि गिल ने विजेता टीम को 11000 रू व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 5100 व ट्रॉफी दी गई। आयोजक चांदमल मीणा, महेश स्वामी, कैलास , मोहनलाल आदि ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान शुभम स्वामी, राहुल, विजय मीणा सहीत दर्जनों लोग मौजुद थे।