Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

पचलंगी के भैरूजी मेले में रंगारंग कार्यक्रम कल

बाघोली, पचलंगी की अरावली पहाडिय़ों में बसे भैरूजी व मातेश्वरी का दो दिवसीय मेला मंगलवार को भरेगा। मेला कमेटी के सचिव सुमेरसिंह बड़सरा ने बताया कि दिन में भैरूजी महाराज का मेला तो रात्री में जयपुर के लेडिज कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जावेगा। मेले में पापड़ा , काटलीपुरा, जहाज, पचलंगी, झड़ाया, जगदीशपुरा, मणकसास, बाघोली आदि के श्रद्धालु आयेगें। छावसरी के नेकीराम की ऊट व घोड़ीयों द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब सांय छ: बजे दिखाये जावेगे। मेले की तैयारियों के लिए विशेष प्रबन्ध कर लिये गये है। पचलंगी पुलिस के एएसआई सकेन्द्र मीणा की टीम  रंगारंग कार्यक्रम में निगरानी पर रहेगी।