Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पंचलगी मे बंदूक की नोक पर बैंक मे लूट।

उदयपुरवाटी थाने के अंर्तगत आने वाले पंचलगी के ग्रामीण बैंक मे मंगलवार शाम को तीन नकाबपोशों ने प्रवेश कर हवाई फायर कर सभी बैंक के कर्मचारियों को कमरे मे बन्द कर दिया और बैक मे रखे हुए लगभग 63000 रू की नकदी लेकर फरार हो गए। प्राप्त समाचार के अनुसार चोर इतने शातिर थे कि जाते वक्त सीसीटीवी कैमरे की रिकोर्डिग वाली हार्ड डिस्क भी साथ ले गए। पिछले दिनों छापोली मे भी बैंक मे लूट की घटना को अंजाम दिया गया उसमे तीन ही लोग थे। इसमे अहम बात यह भी है कि उस दिन भी तीन तारिख ही थी।