Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पचलंगी में भैरूजी मेला व मातेश्वरी कुश्ती दंगल को लेकर हुई बैठक

बाघोली, पचलंगी में तीन दिवसीय भैरूजी मेले व मातेश्वरी कुश्ती दंगल को लेकर मातेश्वरी समिति के संचालक मदनलाल भावरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 30 सितम्बर से भरने वाले भैरूजी मेले व मातेश्वरी कुश्ती दंगल में अंतर्राष्ट्रीय अखाड़ो के महिला व पुरूष पहलवानों द्वारा कुश्तियां करवाने व रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों को निमंत्रण देने आदि को लेकर चर्चाये हुई। बैठक में ख्याली राम कुड़ी, पूर्व सरपंच गिरधारीलाल सैनी, परसाराम ठेकेदार, सुरेश चोटिया, लाल मोहम्मद सहीत कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।