Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पचलंगी में कलश यात्रा के साथ दुर्गा महोत्सव शुरू

पचलंगी में आज बुधवार को सर्व समाज युवा मंडल की ओर से बुधवार को मातेश्वरी मंदिर के पास विनोद महाराज ने पूजा-अर्चना के बाद सैकडौ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा को रवाना किया । इससे पहले दुर्गा माता की भव्य झांकी सजाकर घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ मुख्य मार्गो द्वारा घुमाकर पटेल चौक में लाया गया। पटेल चौक में नवरात्र पर नौ दिन धार्मिक कार्यक्रमो में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ गरबा, डांडिया सहित खेल कुद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा। कलश यात्रा में अनिल कुड़ी, रोहिताश, पूर्व सरपंच अर्चना शर्मा, निर्मला देवी, संतरा देवी, राकेश कुमार, मनोज कुमार, पंच अशोकदास स्वामी, मीना देवी, प्रभाती देवी, सन्तोषी, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।