Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

पानी के लिए परेशान ,जोधपुरा में आठ दिन पहले गहराई किये टयूबवैल को जलदाय विभाग ने नही किया चालु

बाघोली,  जोधपुरा में स्कूल के पास गुर्जरों की ढ़ाणी के नाले में लगा टयूबवैल आठ दिन से गहराई करने के बाद भी जलदाय विभाग ने  तक टयुबवैल में सामान डालकर चालु नही किया है। जिससे पानी के लिए ढ़ाणीयों के लोग परेशान हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि यह टयूबवैल ढ़ाणी चमनदास वाला, देंगाला, ठाकरवाली, मुनसागर , गूर्जरों की ढ़ाणी आदि में पानी की सप्लाई होती है। पिछले दिनों पानी का जल स्तर नीचा चला जाने से जलदाय विभाग ने आठ दिन पहले टयूबवैल की गहराई कर दी। पानी भी टयूबवेल में लगा है लेकिन टयूबवेल का मोटर, पाईप, व अन्य सामान बाहर खुले में ही पड़ा है। खुले में रहने से कभी भी रात्री में काई सामान चोर ले जा सकते है। उधर सामान डालने पर टयूबवैल को चालु करने से ढ़ाणीयों के लोगो को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। एईन अशोक कुमार गुप्ता का कहना कि जोधपुरा स्कूल के पास गहराई की गई टयूबवैलों को जल्दी ही चालु करवा दिया जावेगा।