Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

पानी की समस्या को लेकर सिंघाना-बुहाना सड़क को किया जाम

सिमनी गांव में

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] उपखंड में पानी से परेशान लोगों ने सोमवार को सिंघाना बुहाना सड़क स्थित सिमनी गांव में गुस्साए लोगों ने सिंघाना बुहाना सड़क को खाली मटके व पत्थर रखकर जाम कर दिया। एक घंटे तक जाम रहने के बाद सिंघाना एसएचओ प्रमोद चौधरी मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश की। वही महिलाए जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर आने को लेकर अड़ी रही। बुहाना तहसीलदार व एसडीएम मौके पर पहुंचे उन्होंने पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया तथा हर रोज दो टैंकर भिजवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।