Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

पानी को लेकर महिलाओं ने लगाया सिंघाना-जयपुर स्टेट हाईवे 13 पर जाम

खेतड़ी नगर, गर्मी ने जैसे ही अपने तेवर दिखाने शुरू करते ही गोठड़ा ग्राम पंचायत में पानी की समस्या बढ़ने लग गई जिसके चलते पानी की मांग को लेकर सैंकड़ों महिलाओं ने सिंघाना जयपुर स्टेट हाईवे 13 के मुख्य मार्ग पर झाड़िया, पत्थर डाल कर रविवार को जाम लगा दिया। एक घंटे तक लगे जाम के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाईन लग गई। जाम की सूचना पर थानाधिकारी धमेंद्र मीणा मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाओं ने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़़ी रही। जाम के चलते यात्रियों को भी काफी परेशानयों का सामना करना पड़ा वही मरिजों को भी परेशानी उठानी पड़ी। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बागोरिया की ढाणी केपास सिंघाना-जयपुर राज्य सडक मार्ग पर सैंकड़ों महिलाएं सड़क पर पत्थर वकटीली झाडिया डालकर सडक पर बैठ गई। महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में पानी कीभंयकर किल्लत चल रही है पानी की समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग केअधिकारीयों को काफी बार सुचित कर दिया। जिसके पश्चात भी एक माह से पानी की सप्लाई नही हो रही है। जबकी अन्य जगहों पर पानी की सप्लाई बराबर की जा रही है। पानी की समस्या से परेशान होकर जाम का कदम उठानापडा। थानाधिकारी धमेंद्र मीणा ने महिलाओं ने आश्वासन दिया की उनकी समस्या उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर पानी की सप्लाई जल्द शुरू करवा दी जाएगी। जाम की सूचना पर जलदाय विभाग के एक्सईएन देवकरण मौके पर पहुंच कर महिलाओं को आश्वासन दिया की पानी की समस्या जल्द ही दुरूस्त करवा दी जाएगी, जब तक पानी की समस्याएं रहेगी टैंकरों से पानी की सप्लाई करवाने व खराब पड़े हैंड पम्पों को सही करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही पानी की सप्लाई भी चालु करवाने के पश्चात महिलाओं ने वाहनों को गुजरने दिया।