Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

पंकज धनखड़ होंगे झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार

झुंझुनू, आजाद समाज पार्टी [कांशीराम] ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 6 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिसमें से झुंझुनू जिले की झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से पंकज धनकड को उम्मीदवार घोषित किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्रशेखर के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो चुका है। जिसके चलते अब पंकज धनकड़ यहां पर उनके उम्मीदवार होंगे। वहीं झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार मंत्री बृजेंद्र ओला है, वहीं भाजपा ने यहां पर बबलू चौधरी को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा के बागी के रूप में राजेंद्र भाम्बू भी ताल ठोक रहे हैं।