Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पंवार शिक्षण संस्थान झुंझुनूं में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

जिला मुख्यालय के बाकरा रोड़ स्थित पंवार शिक्षण संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण व आस-पास के क्षेत्र में विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं लगभग 70-80 पौधे लगाये। संस्था प्रधान अबुल इस्लाम खुर्रम ने बताया कि मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन का एक मात्र साधन पेड़-पौधे है अत: पेड़ पौधे लगाना व उनका संरक्षण करना मानव का परम कर्तव्य है। पर्यावरण अधिकारी मो. अफरोज ने इस मौके पर विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा लगाना उनके संरक्षण की सपथ दिलवाई। संस्था संरक्षक शमशाद अहमद ने कहा कि पेड़ हमारे लिए प्राणदाता है।