Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पापड़ा की संस्कार एकेडमी में आठ बच्चों का नवोदय में चयन

पापड़ा की संस्कार एकेडमी स्कूल में नवोदय में चयन विद्यार्थियों का सम्मान करते स्कूली स्टाफ ।
पापड़ा की संस्कार एकेडमी स्कूल में नवोदय में चयन विद्यार्थियों का सम्मान करते स्कूली स्टाफ ।

बाघोली, पापड़ा कला की संस्कार एकेडमी उमावि के जवाहर नवोदय विद्यालय झुंझुनूं मेंं कक्षा 6 के प्रवेश हेतु आठ विद्यार्थियो का चयन किया गया है जो उदयपुरवाटी में सबसे अधिक है। छात्र – छात्राओं का चयन होने पर शुक्रवार को प्रधानाचार्य जेपी यादव के नेतृत्व में स्कूली स्टाफ ने मिठाईयां बांटकर खुशिया मनाई। इस अवसर पर चयनित छात्र अनुराग कुमावत,गौरव यादव, हितेश बलोदिया,प्रिंस खुडानिया व छात्रा करिश्मा यादव, दक्षिता बड़सरा, अंकिता लोचिब, निशा सैनी आदि का पुरुष्कार देकर सम्मानित किया।