Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पापड़ा में 152 किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांटे

बाघोली, पापड़ा में ग्राम सेवा सहकारी समिति भवन में गुरूवार को राज्य सरकार द्वारा की गई घेाषणा के तहत पापड़ा, पचलंगी व सराय के 152 किसानों को लाखों के ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांटे। झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक भंवर सिंह बाजिया ने बताया कि सरकार ने हर किसान को 50000 रू तक के ऋण को माफ किया है इससे ऊपर का ऋण किसानों को जून महिने की लास्ट तक चुकाना पड़ेगा उसमें कोई भी छूट नही मिलेगी। शिविर में प्रभारी महादेव सिंह, जीएसएस के अध्यक्ष झाबरमल सैनी, सरपंच मुक्तीलाल सैनी, कार्यकारी व्यवस्थापक झाबरमल सैनी, भाजपा नेता औमप्रकाश जागिड़ सहीत कई किसान मौजुद थे।