Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पापड़ा में महात्मा गाँधी जयंती पर दो अक्टूम्बर को आम सभा

Shekhawati Live Logo

बाघोली, पापड़ा कला में महात्मा गाँधी जयंती पर दो अक्टूम्बर को आम सभा का आयोजन किया जायेगा। वार्ड 13 के पंच एनएल केकाडिय़ा ने बताया कि आम सभा में पंचायत द्वारा किये गये विकास कार्यो की समीक्षा के साथ पंचायत को ग्रामीणों से रूबरू करवायेगें। साथ ही सरपंच द्वारा पूर्व में पंचायती राज की संवैधानिक व्यवस्था वार्ड सभायें , ग्राम स्वराज की मूल ईकाई ग्राम सभा व अन्य मुद्दों पर विचार विर्मश किया जायेगा।