Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ के लालों का जलवा: राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स में जीते मेडल

Bagar Jhunjhunu students win medals in state para athletics championship

बगड़ (झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के बगड़ कस्बे के बच्चों ने 3rd Junior & Sub-Junior State Para Athletics Championships 2025 में शानदार प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया।

बच्चों की उपलब्धियां

  • ज्योति (पिता – सुमेर सिंह, ग्राम सम्सपुर) ने कड़ी मेहनत से पदक जीतकर गाँव और विद्यालय का नाम रोशन किया।
  • उदित ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक हासिल किया।
  • विकसित ने शॉट पुट और भाला फेंक (Javelin) में स्वर्ण पदक, वहीं डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता।

परिवार और विद्यालय में खुशी

इन सफलताओं से बच्चों के घर-परिवार, विद्यालय और पूरे बगड़ कस्बे का मान बढ़ा है।
परिजनों ने गर्व जताते हुए कहा –
“हमारे बच्चों ने कठिन परिस्थितियों को मात देकर यह उपलब्धि हासिल की है। बेटा-बेटी ने हमारे सपनों को पंख दिए हैं।”

कोच और सहयोग का योगदान

बच्चों की इस सफलता का श्रेय उनकी मेहनत, परिवार के सहयोग और कोच माया भांबू के मार्गदर्शन को दिया जा रहा है।