Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित

सूरजगढ़,[कृष्ण कुमार गाँधी]प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित कर महिलाओं को चुल्हे के धुएं से निजात दिलवाई। शनिवार को प्रधान सुभाष पुनियां के मुख्य आतिथ्य में काजड़ा ग्राम पंचायत के 44 परिवारों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना के तहत सूरजगढ़ गैस एजेंसी द्वारा सिलेंडर, चुल्हे व रेग्युलेटर बांटे गए। इस दौरान एजेंसी संचालकों ने सुरक्षित रूप से गैंस को चलाने के उपाय भी बताए। इस मौके पर सरपंच राजेन्द्र शर्मा, जिप सदस्य सोमवीर लांबा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छैलुराम भडिय़ा, जीणी पूर्व सरपंच बानवीर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।