उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), प्रदोष व्रत के पावन अवसर पर योगेश्वर महादेव मंदिर, कोट बांध में एकादश पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
6 अगस्त को होगा दिव्य अनुष्ठान
साध्वी योगश्री महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अगस्त (बुधवार) को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक श्रद्धालु पार्थिव शिवलिंगों पर रुद्राभिषेक व वेद मंत्रोच्चारण के माध्यम से भगवान शिव की पूजा करेंगे।
श्रद्धालुओं को आमंत्रण
इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं सहित आसपास के गांवों के शिवभक्तों के भाग लेने की संभावना है। आयोजक मंडल द्वारा भक्ति संकीर्तन व प्रसाद वितरण की भी योजना है।
प्रदोष विशेष का महत्व
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत भगवान शिव की आराधना का विशेष दिन होता है। इस दिन शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने से समस्त पापों की शांति और मनोवांछित फल की प्राप्ति मानी जाती है।