Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पार्वती लखोटिया आदर्श विद्या मंदिर द्वारा पथ संचलन का आयोजन

इस्लामपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में पार्वती लखोटिया आदर्श विद्या मंदिर श्रीरामपुर के भईया बहनों द्वारा आज भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय परिसर से भारत माता व लक्ष्मी बाई की झांकी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। पथ संचलन विद्यालय परिसर से होते हुए धोड़ी नगर ,तिलावा कुआं बस स्टैंड, सुलताना स्टेण्ड ,चूना चौक ,मदीना मस्जिद ,मैंन बाजार होते हुए वापस विद्यालय परिसर मे पहुंची। प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।