Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पत्नी की हत्या का आरोपी तीन दिन के पीसी रिमांड पर

खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी ] पत्नी के हत्या के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि रामनगर तन बड़ाऊ निवासी रामौतार ने छह जुलाई की शाम को अपनी पत्नी मंजू की चुनड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतका के पिता मारोली थाना सदर नारनौल हरियाणा निवासी चंदाराम गुर्जर ने रामौतार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि उसने दस साल पहले अपनी दो लड़कियों मंजू व माया की शादी की थी। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते कुएं पर खाना लाने के बहाने बुला कर चुनड़ी से गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे तीन दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया।