Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शहीद विनोद कुमार की पुण्यतिथि पर 182 यूनिट रक्तदान, पातुसरी में उत्साह

Blood donation camp in memory of Martyr Vinod Kumar held at Patuseri

झुंझुनू, 16 मई अमर शहीद सेना मेडल सम्मानित विनोद कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके गांव पातुसरी में भावपूर्ण माहौल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 182 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो गांव की एक बड़ी सामाजिक सहभागिता को दर्शाता है।


वीरांगना ने किया शुभारंभ

शिविर की शुरुआत शहीद वीरांगना सावित्री देवी द्वारा रक्तदान कर की गई। उन्होंने कहा कि “हमारा पूरा परिवार देश सेवा की भावना के साथ हर कार्य में आगे रहेगा।”


परिवार और ग्रामीणों की भागीदारी

शहीद के पुत्र गौतम सिंह और भाई अशोक कड़वासरा द्वारा आयोजित इस शिविर में गांव के कई लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिनमें प्रमुख नाम रहे:

  • सूबेदार ओनाड़ सिंह
  • मनोज, सुरेश, सुनील
  • भागीरथ, रामदत्त, जसवंत
  • वकील अजय, रमन जांगिड़, उम्मीद सिंह
  • विक्रम बुडानिया, नितेश, व अन्य युवा

महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी

इस शिविर में महिलाओं ने भी उत्साह से रक्तदान किया, जो ग्रामीण परिवेश में समाज की बदलती सोच और राष्ट्र सेवा में बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है।


सम्मान और प्रेरणा

सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन की समापन वेला में शहीद के परिवार और आयोजन समिति ने सभी का आभार प्रकट किया।


सावित्री देवी का संदेश

“शहीद का परिवार होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि देश के लिए प्रेरणा बनें। रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं।”