Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के व्याख्याता पवन आलड़िया को राज्य स्तरीय शिक्षक गौरव सम्मान

Lecturer Pawan Aladiya honored with State Level Teacher Award in Chomu Jaipur

झुंझुनूं। शिक्षक दिवस पर जयपुर जिले के चोमू में आयोजित भव्य कार्यक्रम में झुंझुनूं जिले के व्याख्याता पवन आलड़िया को राज्य स्तरीय शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबीर कुमार गुप्ता, डॉ. सुनीता दामिनी, मानव जन जागृति संस्थान जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला और चोमू के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने संयुक्त रूप से उन्हें सम्मान पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया।


पवन आलड़िया का योगदान

  • मूलतः क्यामसार निवासी पवन आलड़िया इस समय शहीद राजेश कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झांझोत में कार्यरत हैं।
  • पिछले 10 वर्षों से शैक्षिक नवाचार और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
  • उन्होंने ग्रामीण बच्चों के लिए ‘ग्रामीण प्रतिभा तलाश’ और करियर सेमिनार जैसी अनूठी पहल शुरू की।
  • उनकी मुहिम से अब तक 50,000 से अधिक ग्रामीण प्रतिभाएं लाभान्वित हो चुकी हैं।