Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पवन चावला हत्याकांड को लेकर हुई खटीक समाज की बैठक

अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग

पवन चावला हत्याकांड को लेकर शनिवार को खटीकों के मौहल्ले के बालाजी मंदिर में खटीक समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मामले में लिप्त अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। मण्डे्रला थानाधिकारी बुद्धिप्रसाद की समझाईस के बाद आक्रोशित समाज के लोग को शांत करवाया गया और मामले मे निष्पक्ष कारवाई का आश्वसन दिया गया। वहीं मृतक पवन चावला के माता-पिता व भाईयों के विदेश से आने के बाद शनिवार को दोपहर बाद अंतिम सरस्कार कर दिया गया। गौरतलब है की गुरूवार शाम को 10-15 युवको ने आपसी कहासुनी में पवन चावला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था जिसको गंभीर हालात में जयपुर रैफर कर दिया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। वहीं बैठक में उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सभापति सुदेश अहलावत सहित समाज के लोग उपस्थित रहें। वहीं पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य आरोपी नाबालिग बताये जा रहे है।