Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पवन व्यास हत्याकांड को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हिंदू क्रांति सेना बुहाना के बैनर तले

बुहाना [सुरेन्द्र डैला ] उपखंड में आज मगलवार को हिंदू क्रांति सेना बुहाना के बैनर तले जसाना नोहर जिला हनुमानगढ़ के पवन व्यास हत्याकांड का तुरंत प्रभाव से खुलासा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष हिमांशु गोयल ने बताया कि पवन व्यास ई-मित्र संचालक था तथा उसे 17 अक्टूम्बर 2017 को उसी के ईमित्र ऑफिस में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। लेकिन 21 महीने बीत जाने के बाद भी इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही मामले का खुलासा हुआ है। ज्ञापन में बताया कि विप्र फाउंडेशन ने निर्णय लिया है कि 5 सूत्री मांगों के साथ विप्र फाउंडेशन जिला व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी जल्द ही जयपुर की और कूच करेंगे। इस दौरान बुहाना के योगेश लांबी, महक सिंह गुर्जर, विनोद रांगेय, कृष्ण कंगना, रूपेश, लोकेश, प्रदीप, राजेश, महेश कुमार आदि कई मौजूद रहे।