Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पीबी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया रेलवे स्टेशन एवं पोस्ट ऑफिस का शैक्षिक भ्रमण

जीवेम प्रबंधित शिक्षण संस्थान

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जीवेम प्रबंधित शिक्षण संस्थान श्री पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के करीब 40 विद्यार्थियों ने रेलवे स्टेशन एवं पोस्ट ऑफिस का अवलोकन किया। स्टेशन मास्टर सुरेंद्र शर्मा ने समस्त विद्यार्थियों को रेलवे स्टेशन की विभिन्न कार्य प्रणालियों से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए समस्त प्रश्नों के संतुष्टि पूर्ण जवाब दिए। तत्पश्चात ललित चोटिया एवं रेखा शर्मा के निर्देशन में समस्त विद्यार्थी पोस्ट ऑफिस गए। वहां पर पारुल ने विद्यार्थियों को प्राचीन एवं नवीनतम डाक प्रणाली से अवगत करवाया व बताया कि़ किस प्रकार प्राचीन समय में डाक विभाग की सहायता से लोग आपस में विचारों का आदान प्रदान करते थे और अब आधुनिक समय में कौन-कौन से परिवर्तन आए हैं। विद्यालय पहुंचने पर विद्यार्थियों ने जूनियर विंग प्राचार्या मोनिका दडिया से अपने अनुभव साझा किए।