Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के अरुण जाखड़ को मिला पीसी महालनोबिस अवार्ड

CM Bhajanlal Sharma honors Arun Jakhar for statistical excellence

झुंझुनूं, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में सांख्यिकी दिवस के अवसर पर आयोजित 19वें राज्य स्तरीय समारोह में झुंझुनूं जिले के सहायक सांख्यिकी अधिकारी अरुण जाखड़ को प्रोफेसर पी.सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अरुण जाखड़ को यह पुरस्कार प्रदान किया। जाखड़ वर्तमान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय झुंझुनूं में कार्यरत हैं और उन्होंने सांख्यिकी आधारित नवाचारों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सांख्यिकी से बदलाव की दिशा

पुरस्कार प्राप्ति के बाद अरुण जाखड़ ने कहा,

“सरकारी योजनाओं की सही योजना, मूल्यांकन और निगरानी में सांख्यिकी का अमूल्य योगदान होता है।”

नवाचारों से मिली पहचान

अरुण जाखड़ द्वारा किए गए विश्लेषण कार्यों और आंकड़ों के प्रयोग से नीति निर्धारण, टारगेट मॉनिटरिंग और जनहित योजनाओं के प्रभावी मूल्यांकन में उल्लेखनीय सुधार आया है। उनके प्रयासों ने राज्य स्तर पर झुंझुनूं जिले को नवाचारशील सांख्यिकी कार्य के लिए उदाहरण बना दिया।