झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित पीसीआई ने प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स 2025 के परिणामों में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कीर्तिमान रच दिया है। संस्थान के निदेशक निर्मल कालेर व पीसीआई हैड अनूप सिंह ने बताया कि इस वर्ष संस्थान के एकांश गुप्ता ने 99.96 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया 635 वीं रैंक सामान्य वर्ग में व कनिका ने पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में ओबीसी वर्ग में ऑल इंडिया 382 वीं रैंक व अंकित गुर्जर 99.07 पर्सेंटाइल प्राप्त कर देश भर में संस्थान का मान बढ़ाया है। साथ ही संस्थान के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफ़ाई किया है ।
वहीं इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने कहा यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की मार्गदर्शक भूमिका और संस्थान की व्यवस्थित शिक्षा प्रणाली का परिणाम है। उन्होंने कहा, “हर साल हम छात्रों को न केवल परीक्षा के लिए बल्कि जीवन के लिए भी तैयार करते हैं। यह सफलता उसी समर्पण का फल है।”
पीसीआई के टॉपर एकांश व कनिका ने संस्थान का नाम रोशन किया है। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और नियमित अभ्यास को दिया। स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर पीसीआई की इस सफलता की सराहना हो रही है और यह संस्था एक बार फिर से जेईई की तैयारी के लिए एक भरोसेमंद नाम बनकर उभरी है। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी, मंदीप सर, भरत सर, विजय सर, आनंद सर, मेघराज सर, सुनिल सर, केशव सर, साया मेम, रोहन सर, श्याम, राहुल, अमित, बलवीर, बाबूलाल व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।