Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

होली और धुलंडी के अवसर पर शांति समिति की बैठक 5 मार्च को

झुंझुनूं, होली (13 मार्च) और धुलंडी (14 मार्च) के अवसर पर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 मार्च को दोपहर 3:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर रामवतार मीणा करेंगे, जिसमें पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। बैठक में पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों को लेकर चर्चा की जाएगी, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।