Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पेंशनर समाज ने किया वृक्षारोपण

माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में

सिंघाना(के के गाँधी) स्वच्छता अभियान के तहत पेंशनर समाज ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। आज सोमवार को राजस्थान पेंशनर समाज बुहाना के सौजन्य से अध्यक्ष पेंशनर समाज बुहाना ओपी बलवदा ने बिशनाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान व स्कूल परिसर में करीब 450 फलदार व छायादार पेड़ लगाए। इस दौरान स्कूली बच्चों व बीएड छात्र-छात्राओं ने पेडा़ें के सार संभाल की जिम्मेदारी ली।