झुंझुनूं में पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कोष कार्यालय द्वारा एक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
यह शिविर 12 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें पेंशन से जुड़ी सभी शिकायतों को सुना जाएगा।
शिविर का समय और स्थान
शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा।
स्थान — जिला कोष कार्यालय, झुंझुनूं।
अधिकारियों के अनुसार, पेंशनर्स अपनी लंबित समस्याएं, दस्तावेज़ों में त्रुटि, भुगतान संबंधी शिकायतें या अन्य किसी भी प्रकार की पेंशन परिवेदनाएं इस शिविर में प्रस्तुत कर सकते हैं।
शिकायतों का वहीं होगा समाधान
राजस्थान सरकार के वित्त विभाग के निर्देश पर यह शिविर आयोजित हो रहा है।
इसमें संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर ही पेंशनर्स की समस्याएं सुनेंगे और यथासंभव वहीं समाधान करने का प्रयास करेंगे।
जिला कोष कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा—
“हमारी प्राथमिकता है कि पेंशनर्स को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। शिविर में अधिकतम समस्याओं का तुरंत निवारण किया जाएगा।”
पेंशनर्स को मिलेगा बड़ा लाभ
झुंझुनूं जिले के कई पेंशनर्स लंबे समय से भुगतान और रिकॉर्ड अपडेट जैसी समस्याओं का सामना कर रहे थे।
यह शिविर उनके लिए राहत लेकर आएगा।
स्थानीय पेंशनर्स ने इसे सराहनीय पहल बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उनकी समस्याएं जल्द सुलझेंगी।