Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी में पेंशनर्स ने विधेयक 2025 के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Udaipurwati pensioners submit memorandum against pension amendment bill

सीसीए पेंशन संशोधन विधेयक 2025 को बताया पेंशनर्स के हितों पर हमला

पेंशनर समाज का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)। कस्बे के उपखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को राजस्थान पेंशनर समाज की स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित सीसीए पेंशन संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा

विधेयक को बताया पेंशनर्स के अधिकारों पर हमला

समाज अध्यक्ष सीताराम सैनी ने बताया कि यह विधेयक सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन व्यवस्था को कमजोर करता है और वर्षों की सेवा के बाद मिलने वाले लाभों को प्रभावित करेगा।
उन्होंने कहा कि “विधेयक पेंशनर्स के हितों पर सीधा कुठाराघात है और इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।”

ज्ञापन में उठाई प्रमुख मांगें

ज्ञापन के माध्यम से पेंशनर्स ने सरकार से मांग की है कि:

  • सीसीए पेंशन संशोधन विधेयक 2025 को रद्द किया जाए।
  • पेंशन व्यवस्था में किसी भी प्रकार का मनमाना बदलाव बिना चर्चा के लागू न किया जाए।

ज्ञापन सौंपते समय मौजूद रहे ये प्रतिनिधि

इस मौके पर मंत्री नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल (से.नि. पटवारी), संरक्षक गिरधारी लाल राठी, सेवानिवृत्त मास्टर बनवारी लाल मीणा, व्याख्याता विद्याधर सैनी, PWD विभाग से रिटायर्ड सांवरमल महरिया, बलवंत सिंह, मुरारी लाल पटवारी सहित कई वरिष्ठ पेंशनर्स उपस्थित रहे।