Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में पेंशनर्स को करवाना होगा वार्षिक सत्यापन

Social security pension beneficiaries in Sikar get more time for verification

वार्षिक सत्यापन अनिवार्य, नहीं तो रुक सकती है पेंशन

झुंझुनूं, 9 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत जिले में कुल 2.81 लाख पेंशनर्स हैं, जिनमें से 12016 पेंशनर्स अब भी वार्षिक भौतिक सत्यापन से वंचित हैं।

विशेष योग्यजन पेंशनर्स को परेशानी

जिले में 19895 विशेष योग्यजन पेंशनर्स हैं। इनमें से कई का यूडीआईडी कार्ड नहीं बना होने के कारण उनका सत्यापन अटका हुआ है।

पेंशन की नियमितता बनाए रखने के लिए हर पेंशनर को वार्षिक सत्यापन कराना अनिवार्य है,” — डॉ. पवन पूनियां, उप निदेशक, सामाजिक न्याय विभाग

यूडीआईडी कार्ड से अपडेट करें जनाधार

ऐसे पेंशनर्स को सलाह दी गई है कि वे नजदीकी ई-मित्र केंद्र से यूडीआईडी के लिए आवेदन करें और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झुंझुनूं से पंजीकरण नंबर लेकर जनाधार में अपडेट करवाएं।

सत्यापन के तीन विकल्प उपलब्ध

  1. ई-मित्र केंद्र पर बायोमैट्रिक सत्यापन
  2. मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं सत्यापन
  3. ओटीपी द्वारा पंचायत समिति या उपखण्ड कार्यालय में सत्यापन

जिन पेंशनर्स का बायोमैट्रिक या ऐप से सत्यापन नहीं हो पा रहा, वे ओटीपी से सत्यापन कर सकते हैं,” — विकास अधिकारी, झुंझुनूं

मई से रुक सकती है पेंशन

विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि मई माह तक सत्यापन नहीं हुआ, तो ऐसे पेंशनर्स की पेंशन राशि का भुगतान रोका जा सकता है