Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पेंशनर्स को करवाना होगा भौतिक सत्यापन

झुंझुन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित एवं राज्य सरकार की स्टेट फ्लैगशिप योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का दिसम्बर 2023 में वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना है। विभाग के उप निदेशक मो. अशफाक ने बताया कि जिले में वर्तमान में इस योजना के कुल 281273 पेंशनर्स लाभार्थी है। वर्तमान में 138280 पेंशन का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाना शेष है, जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 114933 एवं शहरी क्षेत्र में 23347 पेंशनर्स का सत्यापन शेष है। उप निदेशक ने बताया कि सभी पेंशनर्स अपने नजदीकी ईमित्र कियोस्क पर जाकर बॉयोमेट्रिक मशीन के माध्यम से तथा फेस रिकॉग्निशन एन्ड्राइड मोबाईल ऎप के माध्यम से या संबंधित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी कार्यालय से ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करवा सकता है। सत्यापन के अभाव में दिसम्बर माह के बाद पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। .