Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर लोगों ने की बैठक

पुलिस अधिकारी भी पहुंचे मौके पर

झुंझुनू, हाल ही में झुंझुनू शहर के मोदियों की जाव में अंकुर मोदी के घर से हुई थी जिसमे 30 लाख नगदी और 40 लाख रुपए की कीमत के आभूषणों पर चोरो ने हाथ साफ किया था। चोरी के मामले में कल देर शाम को मोदियों की जाव में शहर के गणमान्य नागरिकों की बैठक हुई। जिसमें पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। लोगों ने बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर नाराजगी व्यक्त की। लोगों का कहना था कि चोरी की बढ़ रही वारदातों के बावजूद कोतवाली पुलिस कोई विशेष कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की जिस पर एएसपी डॉ तेजपाल सिंह, डीवाईएसपी शंकरलाल छाबा, कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियो का कहना था कि इन चोरी की वारदातों को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। मोदियों की जाव और उसके आसपास के इलाकों में गहरी छानबीन की जा रही है। इसके लिए पुलिस अब तक 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है। बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर बुलाई गई बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।