Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

स्थाई वारण्टी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस थाना पिलानी कार्रवाई

पिलानी, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस झुन्‍झुनू के निर्देशानुसार व झुन्झुनू विधानसभा उपचुनाव के मध्‍य नजर थाना/एजीटीएफ को अपराध/अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतू विशेष निर्देश दिये गये थे । जिसके तहत अभियान मे 01.11.2024 को प्रवीण कानि. 434, पंकज कानि. 203 द्वारा 02 साल से फरार चल रहे स्‍थाई वारन्‍टी सतेन्‍द्र सिंह ऊर्फ चिन्‍टू पुत्र रणसिह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी बेरी पुलिस थाना पिलानी को ग्राम बेरी से दस्‍तयाब कर गिर0 किया गया। उक्‍त वारन्‍टी 138 एनआई एक्‍ट में कोर्ट एसीजेएम पिलानी मे 02 साल से फरार चल रहा था।