Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

10 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी विकास को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना चिड़ावा की कार्रवाई

चिड़ावा, न्यायिक मजिट्रेट चिड़ावा जिला झुन्झुनू से जारी स्थाई वारंट सरकार बनाम विकास मु0न0 266/2014 धारा 457,380 भादस मे रात्री को घर मे घुसकर चोरी के मामले मे वांछित स्थाई वारंटी विकास 10 साल से फरार चल रहा था। आज 16.10.2024 को थाने के कानिस्टेबल अमित सिहाग 759 को सूचना मिली कि वारंटी विकास घर आया हुआ है जो अभी सालासर, खाटूश्यामजी जाने के लिये ओजटू बाईपास पर खड़ा है जिसको टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। उक्त स्थाई वारंटी से पूछताछ पर बताया कि प्रकरण मे फरार होने के पश्चात बाबा का भेष धारण कर जबलपुर एमपी, चरखी दादरी, गुरूग्राम हरि0 मे रहा। जो आज भी सालासर, खाटूश्यामजी, चितोड़गढ जाने की फिराक मे था।