Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

पेयजल की किल्लत को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

कांकरिया के SC मोहल्ले में

मंडावरा, [झाबर मल शर्मा] खेतड़ी के ग्राम पंचायत कांकरिया के SC मोहल्ले में 350 लोगों की आबादी है। 3 वर्षों से पेयजल की गंभीर समस्या है जिसके चलते मोहल्ले वासी 2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लेकर आते हैं। वह पर न तो कुंभाराम डैम का पानी सप्लाई होता है और सिर्फ उस मोहल्ले में एक ट्यूबेल है उसकी मोटर व पाइप निकाल कर ले गए उनका भी अता पता नहीं है। ट्यूबेल में पानी है तो ट्यूबेल को मोटर – पाइप डालकर उसको वापस चालू किया जाए। अधिकारियों को फोन पर अवगत करवाने पर वह या तो आनाकानी करते हैं या फोन काट देते हैं। कांकरिया में पानी की गंभीर समस्या है। मोहल्ले वासियों ने नरेश कांकरिया के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। कांकरिया ग्राम में दिन प्रतिदिन पीने के पानी के कारण प्रतिदिन धरना प्रदर्शन होते रहते हैं लेकिन अभी तक भी शासन प्रशासन व जलदाय विभाग की आंखें नहीं खुली। प्रदर्शन करने वालों में पंकजवर्मा (अध्यापक),
सोनूवर्मा, चिरंजीलाल, विजेश कुमार,विकास कुमार,बिरदीचंद,नाथूराम, मदनलाल, पूरणमल, रोशन वर्मा,गिरधारी आदि शामिल थे।