छात्रों ने “Think Health Think Pharmacists” थीम पर दी प्रस्तुति
बगड़: फार्मासिस्ट दिवस पर जागरूकता और प्रेरणा का संगम
बगड़, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज, बगड़ में विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास और जागरूकता के साथ मनाया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को फार्मेसी की भूमिका और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग करना था।
अतिथियों ने दी शुभकामनाएं, किया मार्गदर्शन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खटोड़ (CEO, बगड़ कैंपस) थे।
विशिष्ट अतिथि प्राचार्य कुम्भाराम (BITOT), ओमप्रकाश शर्मा (SMTI) और बाबूलाल सैनी रहे।
अध्यक्षता डॉ. विवेक कौशिक (प्राचार्य, फार्मेसी कॉलेज) ने की।
सीईओ विकास खटोड़ ने कहा:
“फार्मासिस्ट हमारी सेहत के रक्षक हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में इनकी भूमिका अतुलनीय है।”
छात्रों की रचनात्मक प्रस्तुतियां बनी आकर्षण का केंद्र
छात्र-छात्राओं ने बैनर, पोस्टर, रंगोली, व नाट्य प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम की थीम रही — “Think Health Think Pharmacists”
इस अवसर पर भाषण, पिक्शनरी गेम, व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं।
डॉ. विवेक कौशिक का प्रेरक संबोधन
प्राचार्य डॉ. विवेक कौशिक ने कहा:
“फार्मासिस्ट केवल दवाइयों के निर्माता नहीं, बल्कि रोगी के मानसिक स्वास्थ्य तक में सहायक होते हैं। समाज में उनकी भूमिका रीढ़ की हड्डी के समान है।”
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को समाज के प्रति फार्मासिस्ट के कर्तव्यों से अवगत कराया और फार्मेसी के उत्थान में योगदान देने की प्रेरणा दी।
कोविड-19 में फार्मासिस्ट की भूमिका पर भी हुआ विमर्श
अतिथियों और स्टाफ सदस्यों ने कोविड-19 महामारी के दौरान फार्मासिस्ट के अमूल्य योगदान की सराहना की।
सभी ने अनुसंधान और नवाचार को लेकर युवाओं को प्रेरित किया।
सभी ने लिया दायित्व निभाने का संकल्प
छात्रों और फार्मासिस्टों ने अपने पेशेवर दायित्वों को ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया।
स्वास्थ्य क्षेत्र में सतत जागरूकता और सेवाभाव की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया।
शेखावाटी लाइव के लिए बगड़ (झुंझुनूं) से विशेष रिपोर्ट।