Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी में राजकीय अस्पताल को लंबे इंतजार के बाद फिजिशियन डॉक्टर मिला

Physician doctor joins Udaypurwati Community Health Center

लंबे इंतजार के बाद फिजिशियन डॉक्टर नियुक्त

उदयपुरवाटी, कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में लंबे समय से खाली पड़े फिजिशियन डॉक्टर के पद पर डॉक्टर विकास कुमार की नियुक्ति से मरीजों को बड़ी राहत मिली है।

अस्पताल में कई पद रिक्त

डॉक्टर मुकेश भूपेश (BCMO) ने बताया कि अस्पताल में अभी भी एक फिजिशियन, एक ऑर्थोपेडिक, दो सर्जन और एक नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित लगभग सात पद खाली हैं।

बेहतर इलाज की सुविधा

फिजिशियन डॉक्टर की नियुक्ति से अब गंभीर बीमारी के मरीजों को दूर के शहर जैसे सीकर, झुंझुनू, नीमकाथाना या खंडेला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डॉ. विकास कुमार को मिली बधाई

डॉक्टर विकास कुमार की नियुक्ति पर सोशल मीडिया और फोन पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। अजय कुमावत, नयूम कुरैशी झुंझुनू और कांस्टेबल सुनील कुमार सैनी सहित अनेक लोग अस्पताल में गुलदस्ते और बधाई देने पहुंचे।