Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिकअप व एंबुलेंस की टक्कर , एक की मौत

गुढागौडजी के उदयपुरवाटी रोड स्थित पोषाना स्टेण्ड पर

सुल्ताना, [हितेश पचार ] गुढागौडजी के उदयपुरवाटी रोड स्थित पोषाना स्टेण्ड पर सुबह करीब 5:00 बजे एंबुलेंस व पिकअप की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे सुल्ताना के निकट झान्झोत निवासी अमित धायल (25 )पुत्र बिरजू राम की मौके पर मौत हो गई। वहीं कारी निवासी सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार उदयपुरवाटी की ओर से सुबह सब्जी से भरी पिकअप गुढ़ागौड़जी की तरफ आ रही थी वही एंबुलेंस जयपुर की ओर जा रही थी। भिड़ंत के बाद पिकअप सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गुढ़ागौड़जी के राजकिय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।