Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिकअप और सवारी गाड़ी की भिड़ंत, नौ लोग घायल

टोडी बस स्टैंड के पास

उदयपुरवाटी उपखण्ड के गुढ़ागौडज़ी कस्बे के स्टेट हाइवे नम्बर 37 के टोडी बस स्टैंड के पास शनिवार को पिकअप और सवारी गाड़ी की भिड़ंत हो गई। जिसमें नौ लोग घायल ही गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुकाना गांव के लोग अमावस्या स्नान के लिए लोहार्गल जा रहे थे। गुढ़ागौडज़ी से निकलते ही पिकअप से उसकी भिड़ंत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गुढ़ागौडज़ी सीएचसी पहुंचाया। जहाँ से गम्भीर हालत में तीन को सीकर रैफर कर दिया।