Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पीकअप चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

खेतड़ी नगर,पीकअप चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने झुंझुनूं जेल से प्रोडेक्षन वारंट पर गिरफ्तार किया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि अजय जाट के घर के सामने से तीन जून 2017 को पीकअप चोरी हो गई थी। चोरी के आरोप में झुंझुनूं जेल से कुहाडवास निवासी सोनू नायक व किढवाना थाना सुरजगढ निवासी कर्मसिंह उर्फ कर्मवीर जाट को गिरफ्तार किया। चोरी के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।