Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पीक-अप लूट का आरोपी गिरफ्तार

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी] पुलिस ने करीब दो हफ्ते पहले पीक-अप लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एचसी सत्यवीर ने बताया कि 9 मई को सूरजगढ़ निवासी राकेश कुमार धानक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की वह पीक-अप लेकर सिंघाना से सूरजगढ़ जा रहा था बुहाना मोड़ पर तीन युवक आगे जाने को कहकर पीक-अप में बैठ गए थली के पास उन युवको ने उसको निचे उतार दिया व पीक अप लेकर फरार हो गए। पिडित ने सिंघाना थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस नेे गहनता से अनुसंधान करते हुए गुरूवार को पिलानी के वार्ड नं 25 निवासी सूरज पुत्र महेश कुमार नायक को झुुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से गहनता से पुछताछ कर रही है।